Live Quiz competition 2022 | क्विज प्रतियोगिता में पूछे गए प्रश्न 

Live Quiz competition 2022


नमस्कार दोस्तों एजुकेशनल पोर्टल में आपका बहुत-बहुत स्वागत है। दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं। Newsviralsk द्वारा आयोजित क्विज प्रतियोगिता के विषय में...

इस एजुकेशनल पोर्टल के माध्यम से आपको सोमवार को क्वीज से संबंधित जानकारियां मिलने वाला है। क्विज प्रतियोगिता में शामिल छात्रों के विषय में  तथा इस प्रतियोगिता में कौन-कौन से प्रश्न पूछे गए तमाम जानकारियां आपको नीचे मिलने वाले हैं।

क्विज प्रतियोगिता का वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए वीडियो लिंक पर क्लिक करें और पूरा वीडियो देखें। 


आप हमारे चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं। 




Q. सब्जियों के व्यापारिक कृषि अध्ययन क्या कहलाता है?

सही उत्तर-- ओलेरीकल्चर


Q.पीला ग्रह किसे कहते हैं?

सही उत्तर-- वृहस्पति


Q.सबसे तेज घूमने वाला ग्रह का नाम बताएं

सही उत्तर-- वृहस्पति


Q.कबड्डी में खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती है?

सही उत्तर-- 7


Q.मधुमक्खी पालन को क्या कहते हैं?

सही उत्तर-- एपीकल्चर


Q.सूर्य अपने अक्ष पर किस दिशा में चक्कर लगाता है?

सही उत्तर-- पूरब से पश्चिम की ओर


Q.विश्व पर्यावरण दिवस किस तिथि को मनाते हैं?

सही उत्तर-- 5 जून


Q.पोलो में खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती है?

सही उत्तर-- 4


Q.शिक्षक दिवस किस तिथि को मनाते हैं?

सही उत्तर-- 5 सितंबर


Q.हॉकी में खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती है?

सही उत्तर-- 11


Q.फल, फूल, सब्जियों का अध्ययन क्या कहलाता है?

सही उत्तर-- हार्टिकल्चर


Q.सूर्य के सतह का तापमान कितना होता है?

सही उत्तर-- 6000 डिग्री सेल्सियस


Q.विश्व स्वास्थ्य दिवस किस तिथि को मनाते हैं?

सही उत्तर-- 7 अप्रैल


Q.सौरमंडल का सबसे ठंडा ग्रह कौन है?

सही उत्तर-- वरुण


Q.किस ग्रह का कोई उपग्रह नहीं है ?

सही उत्तर-- बुध और शुक्र


Q.पृथ्वी दिवस किस तिथि को मनाते हैं?

सही उत्तर-- 22 अप्रैल


Q.विश्व जल दिवस किसी तिथि को मनाते हैं?

सही उत्तर-- 22 मार्च


Q.उत्तर रेलवे का मुख्यालय कहां है?

सही उत्तर-- नई दिल्ली


Q.पृथ्वी का एकमात्र उपग्रह कौन है?

सही उत्तर-- चंद्रमा


Q.पक्षियों का अध्ययन क्या कहलाता है?

सही उत्तर-- Ornithology