Live Quiz competition 12 December 2022 Top 3 kaun | क्विज प्रतियोगिता में पूछे गए प्रश्न 



नमस्कार दोस्तों, एजुकेशनल पोर्टल Newsviralsk में आपका फिर से एक बार स्वागत है। सोमवार को सतीश क्लासेज द्वारा ऑनलाइन क्विज का आयोजन किया गया।

क्विज प्रतियोगिता में 25 छात्र-छात्राएं भाग लिए। जिसमें से तीन प्रतिभागी को चयनित किया गया।

Live Quiz competition 12 December 2022 Top 3 kaun 

-- प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंजली कुमारी, द्वितीय स्थान पर खुशबू कुमारी तथा तृतीय स्थान आशा कुमारी प्राप्त की है।

क्विज प्रतियोगिता में पूछे गए प्रश्नों का संग्रह-- दोस्तों सभी प्रश्न काफी महत्वपूर्ण है इसे आप अपने नोटबुक में जरूर नोट कर लें।

1.बंगाल के किस नवाब ने मुंगेर को अपनी राजधानी बनाई?-- मीर कासिम
2. बिहार के प्रथम शिक्षा मंत्री कौन थे?-- सर गणेश दत्त
3. शेरशाह की मृत्यु कहां हुई?-- कालिंजर
4. पृथ्वी का स्वर्ग किसे कहते हैं--- श्रीनगर
5. नंदा देवी किस देश में है?-- भारत में

6.पाटलिपुत्र में स्थित चंद्रगुप्त मौर्य का महल मुख्य रूप से बना था --लकड़ी का
7. चंपारण नील आंदोलन के राष्ट्रीय नेता कौन थे?-- महात्मा गांधी
8. बद्रीनाथ किस देश से संबंधित है?-- भारत
9. बिहार में बौद्ध धर्म अपनाने वाला प्रथम शासक कौन था?-- अजातशत्रु
10. बगीचों का शहर किसे कहते हैं-- कपूरथला

11.17 वीं शताब्दी में बिहार में सोने की खान कहां स्थित थी?-- पटना
12. अखिल भारतीय किसान कांग्रेस का गठन कब किया गया?-- 1936
13. आर्यभट्ट का संबंध किस नगर से था ?-- पाटलिपुत्र
14. शांतिवन में किसका समाधि स्थल है?-- जवाहरलाल नेहरू
15. पूर्व का वेनिस किसे कहते हैं ?--कोचीन

16.बिहार में सिंचाई का सबसे महत्वपूर्ण स्रोत क्या है ?-- नाहर
17. बिहार में गंगा नदी की लंबाई कितनी है ?--445 किलोमीटर
18. धौलागिरी किस देश में स्थित है ?--नेपाल
19. इंदिरा गांधी तारामंडल सा विज्ञान परिषद कहां है?-- पटना में
20. नवाबों का शहर नाम से जाने जाते हैं --लखनऊ

21. बिहार में प्रांतीय किसान सभा का गठन कब हुआ ?--1929
22. कौन सूफी संप्रदाय बिहार में सर्वाधिक लोकप्रिय था?--- फिरदौसी
23. राजघाट में किसका समाधि स्थल है?-- महात्मा गांधी
24. महलों का शहर किसका उपनाम है-- कोलकाता
25. पाटलिपुत्र को किस शासक ने सर्वप्रथम अपनी राजधानी बनाया ?--चंद्रगुप्त मौर्य

26.मदरलैंड नामक समाचार पत्र का निर्देशन किसने किया था?-- मजहरूल हक
27. नालंदा विश्वविद्यालय को किसने ध्वस्त किया था?-- बख्तियार खिलजी
28. किसने भारत में आरंभिक गणराज्य की स्थापना की थी?-- लिच्छिवियों ने
29. भारत का दरवाजा किसका उपनाम है-- मुंबई
30. एवरेस्ट कहां स्थित है ?--नेपाल में

31. बिहार छात्र परिषद का गठन किसने किया था?-- डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद
32.बिहार में साइमन कमीशन के बहिष्कार के संयोजक कौन थे?-- देवकीनंदन
33. बिहार बंगाल से कब पृथक हुआ?-- 1912
34. बिहार में किसान सभा की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?--- सहजानंद  सरस्वती
35. नंगा पर्वत किस देश में है ?--भारत में

36. नालंदा विश्वविद्यालय किस लिए विश्व प्रसिद्ध था?-- बौद्ध धर्म दर्शन
37. मेघो का घर किसे कहते हैं ---मेघालय
38. भिखारी ठाकुर क्या थे? --लोक कवि गायक
39. स्वर्ण मंदिर का नगर है ---अमृतसर
40. हरिहर नाथ का मंदिर कहां अवस्थित है?-- सोनपुर

41. प्रभावती देवी किस क्षेत्र की स्वतंत्रता सेनानी थी ?--चंपारण
42. विजय घाट ने किसका समाधि स्थल है ?--लाल बहादुर शास्त्री
43. किस शासक ने द्वितीय बौद्ध सभा का आयोजन किया था?-- कालाशोक
44. कंचनजंगा किस देश से संबंधित है?--- भारत
45. पटना उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई थी?-- 1916

46. गांधीजी ने भारत में पहली बार सत्याग्रह आंदोलन बिहार में कहां से प्रारंभ किए ?--चंपारण से
47. जुड़वा नगर के नाम से जानते हैं --हैदराबाद और सिकंदराबाद
48. कौन सा राज्य में मधुबनी कला के लिए विश्वविख्यात है ?--बिहार
49. इलेक्ट्रॉनिक नगर उपनाम से किसे जानते हैं?-- बंगलुरु
50. 1942 के आंदोलन में डॉ राजेंद्र प्रसाद को किस जेल में कैद करके रखा गया ?--बांकीपुर जेल

51. 1922 में गया के इंडियन नेशनल कॉन्फ्रेंस के अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे ?--चितरंजन दास
52. बिहार दिवस कब मनाया जाता है ?--22 मार्च को
53. गांधीजी का चंपारण सत्याग्रह किस से जुड़ा हुआ था?-- तिनकाठिया
54. बिहार में होमरूल आंदोलन के संस्थापक कौन थे?-- मजहरूल हक
55. भारत का उद्यान किसे कहते हैं?-- बंगलुरु

56.बिहार में गौ रक्षा हेतु गौ रक्षा समिति की स्थापना कब हुई?-- 1982
57.1857 की क्रांति के दौरान बिहार में क्रांतिकारियों के नेता कौन थे?-- बाबू कुंवर सिंह
58.गोलघर का निर्माण किस गवर्नर जनरल के समय में हुआ था?-- लॉर्ड कार्नवालिस
59.बिहार की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार है-- कृषि
60. स्वतंत्रता दिवस की स्थिति को मनाते हैं?-- 15 अगस्त


क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र इस प्रकार हैं--


राधा, अंजली, सबिता, खुशबू, रितु, आशा, सोनी, कंचन, मीनाक्षी, निशू, विपेश, रोहित, अरमान, रोहन, राजन, दिलखुश , सुभाष , ध्रुव



------: आप हमारे चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं। :------