Newsviralsk Weekly Test 11 December 2022: कक्षा 8वी सप्ताहिक टेस्ट का रिजल्ट
Newsviralsk Weekly Test 11 December 2022: कक्षा 8वी सप्ताहिक टेस्ट का रिजल्ट -- सतीश क्लासेज द्वारा रविवार 11 December 2022 साप्ताहिक टेस्ट का आयोजन किया गया।
Test मुख्य रूप से सामान्य ज्ञान तथा गणित पर आधारित था। Satish Classes द्वारा आयोजित टेस्ट में छात्रों से सामान्य ज्ञान के 90 प्रश्न पूछे गए। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक के निर्धारित किए गए थे।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर खुशबू कुमारी 76 अंक, द्वीतिय दुकान पर आशा कुमारी 66 अंक प्राप्त की , जबकि अंजली कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की।
90 प्रश्नों के लिए छात्रों को 1.30 घंटे का समय दिया गया था। छात्र समय पर प्रश्नों को हल करके अपना उत्तर प्रस्तुत कर दिये।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि सतीश क्लासेज द्वारा सप्ताहिक Online Quiz का आयोजन किया जा रहा है। यह क्विज प्रतियोगिता सोमवार को रखा जाता है। आपको इस प्रतियोगिता से संबंधित वीडियोस हमारे चैनल के माध्यम से देख सकते हैं।
दोस्तों हम नीचे यूट्यूब चैनल के विषय में बता दिए हैं आप नीचे दिए गए सब्सक्राइब बटन पर क्लिक करके हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Newsviralsk Weekly Test 11 December 2022: किसको कितना अंक मिला?
खुशबू कुमारी 54+22=76 { I }
अंजली कुमारी 40+23=63 { III }
रोहित कुमार 39+13=52
आशा कुमारी 42+24=66 { II }
सबिता कुमारी 36+20=56
रितु कुमारी 32+5=37
राधा कुमारी 21+13=34
ध्रुव कुमार 16+11=27
विपेश कुमार 16+8=24
सोनी कुमारी 20+1=21
कंचन कुमारी 16+3=19
मीनाक्षी कुमारी 22+5=27
निशू कुमारी 32+16=48
अरमान कुमार 10+6=16
रोहन कुमार 16+3=19
राजन कुमार 26+7=33
दिलखुश कुमार 47+12=59
सुभाष कुमार 37+7=44
श्रवण 22+1=44
राधा, अंजली, सबिता, खुशबू, रितु, आशा, सोनी, कंचन, मीनाक्षी, निशू, विपेश, रोहित, अरमान, रोहन, राजन, दिलखुश , सुभाष , ध्रुव
क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र इस प्रकार हैं--
राधा, अंजली, सबिता, खुशबू, रितु, आशा, सोनी, कंचन, मीनाक्षी, निशू, विपेश, रोहित, अरमान, रोहन, राजन, दिलखुश , सुभाष , ध्रुव
0 Comments
Post a Comment
Please, Don't enter any spam link in the comment box