सतीश क्लासेज: लिखावट टेस्ट में बच्चों ने दिखाया हुनर



सतीश क्लासेज में हाल ही में लिखावट टेस्ट का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकतम 10 अंक रखे गए थे। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों की लिखावट को निखारना और उनमें अनुशासन तथा एकाग्रता की आदत विकसित करना था।


बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया और शानदार प्रदर्शन किया। आर्यन झा ने 9 अंक प्राप्त कर सबका दिल जीत लिया। वहीं अंकित कुमार, आशीष कुमार और अभिनंदन ने 8-8 अंक पाकर अपने हुनर का परिचय दिया। सर्वजीत कुमार, नरेश कुमार, एंजेल मिश्रा, आयुष कुमार और अरविंद कुमार ने 7-7 अंक प्राप्त कर बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसी क्रम में आर्यन, दुर्गा कुमारी, शिवम कुमार और आलम ने 6-6 अंक प्राप्त कर अपनी मेहनत का परिचय दिया।


यह देखकर गर्व होता है कि बच्चे न केवल पढ़ाई में बल्कि लिखावट जैसी कला में भी लगातार प्रगति कर रहे हैं। इस प्रतियोगिता ने बच्चों के आत्मविश्वास को और मजबूत किया है।


सतीश क्लासेज की यह पहल निश्चित रूप से बच्चों को जीवन में अनुशासन और सुंदर लेखन की दिशा में प्रेरित करेगी। सभी सफल छात्रों को ढेरों शुभकामनाएँ और आशीर्वाद कि वे आगे भी ऐसे ही चमकते रहें।